‘सानिया मिर्जा’ से जानें डिलीवरी के बाद भी फिट रहने का सीक्रेट

भारत की बेहरीन टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्चा आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहती हैं। कुछ महीने पहले जब उन्‍होंने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया तब भी वह काफी चर्चा में थी, उन्‍हें भारत के साथ-साथ पाकिस्‍तान के लोग भी बधाई दे रहे थे। अब इन दिनों वो अपने वजन घटाने को लेकर तारीफें बटोर रही हैं।

'सानिया मिर्जा' से जानें डिलीवरी के बाद भी फिट रहने के सीक्रेट

दरअसल, प्रेग्‍नेंसी के दौरान हर महिला की तरह उनका भी वजन काफी बढ़ गया था। वजन बढ़ना बहुत ही नेचुरल प्रॉसेस है, लेकिन डिलीवरी के बाद वजन को कम करना बड़ी चुनौती होती है। मगर सानिया काफी मेहनत कर 22 किलो तक वजन कम कर लिया है। सानिया मिर्जा ने अपना वजन कैसे कम किया आइए जानते हैं।

सानिया मिर्जा ने कैसे कम किया वजन

सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद वजन कम करने का सफर बहुत ही कठिन था। आम लोगों को भी यह समझने की जरूरत है कि चाकू से काटकर फैट कम नहीं किया जा सकता है। हर सेलिब्रिटी वजन कम करने के लिए बहुत मेहनत करता है। वजन कम करने के लिए सानिया ने भी काफी मेहनत की है।

'सानिया मिर्जा' से जानें डिलीवरी के बाद भी फिट रहने के सीक्रेट

अगर आपका शरीर दे रहा है ये संकेत, तो आपको हो सकती है ये गंभीर बीमारी

वजन कम करने के लिए सानिया ने क्‍या किया

सानिया मिर्जा अभी भी जिम में घंटो पसीना बहाती है। सानिया को एक खिलाड़ी के तौर में ज्यादा फिटनेस रहने की जरुरत है। इसलिए वह रोजाना कम से कम 4 घंटे वर्कआउट करती है। इस 4 घंटो में वह 100 मिनट कार्डियो करती हैं। 4 घंटो में सुबह 2 घंटे वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और शाम को कार्डियो और पॉलिमेट्रिक एक्सरसाइज करती हैं। इसके अलावा सानिया कई कोर एक्सरसाइज भी करती हैं।

सानिया मिर्जा का डाइट

सानिया ने इंटरव्यू में बताया है कि उनके आसपास के लोग हमेशा ये कहते थे कि बच्‍चे के जन्‍म के बाद लाइफ पूरी तरह बदल जाती है। सानिया कहती हैं कि बच्चे के जन्म के बाद काफी कुछ बदला है। अब वह एक मां हैं। जब वह प्रेग्नेंट थी तो बहुत कुछ नहीं कर सकती थीं और जो भी खाना चाहती थीं वो खाती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है।

सोमवार के दिन इन कामो को करने से बनी रहती हैं ‘भोले नाथ’ कृपा और साथ हो होती है हर मनोकामना पूरी

सानिया के मुताबिक, डिलीवरी के बाद वो सख्‍त डाइट फॉलो कर रही हैं। हेल्‍दी डाइट की बदौलत ही उन्‍होंने 4 महीने में 22 किलो तक वजन कम कर लिया। सानिया कहती हैं कि डिलीवरी के बाद वह हर चीज को इंज्‍वॉय कर रही हैं।

LIVE TV