मेरठ: मेला बूढ़ा बाबा मे हंगामा, बवाल की भेंट चढ़ा फिटनेस शो

मेरठ: मेला बूढ़ा बाबा में रविवार को बिना बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कराए पहली बार कराया जा रहा यूपी श्री 2016 बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस शो बवाल की भेंट चढ़ गया। पुलिस ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस को घेरते हुए कुर्सियां फेंक दीं और फर्नीचर तोड़ डाला। पुलिस ने लाठी फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ दिया।

घंटो तक अराजकता की स्थिति रही। बवाल के बाद आयोजकों को कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा। सरधना नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित कराया जा रहा मेला बूढ़ा बाबा इस बार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। चार दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गणेश वंदना को लेकर शरारती तत्वों ने हंगामा किया तो कार्यक्रम कुछ देर के लिये बीच में रोकना पड़ा था।

फिटनेस शो में हंगामा

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में फिर से अराजकता की स्थिति बन गई। इस कार्यक्रम में तो शरारती तत्वों ने हद ही कर दी। डिस्ट्रिक मेरठ फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में बिना बोर्ड बैठक में कार्यक्रम पास कराये पहली बार कराये जा रहे फिटनेस शो में जमकर हंगामा हुआ।

भीड़ अनियंत्रित हुई और बॉडी बिल्डरों के पास जाने के लिये उसने सारी सीमाएं लांघ दी। इस दौरान एक-दूसरे से धक्कामुक्की करते हुये कुर्सी तोड़ दी और सोफे फाड़ दिए गए। भीड़ ने बेरीकेडिंग को भी तोड़ दिया।

पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिये लाठियां फटकारनी पड़ी तो भीड़ ने भी पुलिस पर जमकर कुर्सियां फेंकीं। कई पुलिस कर्मी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। भीड़ कुर्सी फेंकती रही और पुलिस लाठी भांजती रही।

इस दौरान काफी फर्नीचर तोड़ दिया गया। आयोजकों ने भी कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया। मेला बूढ़ा बाबा में आये दिन हो रहे हंगामे पुलिस के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

प्रस्तुति- आदेश कुमार

LIVE TV