फिजाओं में जहर घोल रहे हॉट मिक्स प्लांट, सरकार ने दिए सख्त निर्देश

REPORTER-ABHISEK YADAV

लखनऊ-पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की ओर से सख्त हिदायत दी जा रही हैं पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है लेकिन दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में मिक्सर प्लांट की चिमनिया रात दिन धुंआ उगल रही हैं।

लेकिन प्रशाशन का ध्यान इस ओर नही जा रहा है धुंआ उगलती इन प्लांटो की चिमनियों से ग्रामीण परेशान है और अधिकारी जानते हुए भी इसकी अनदेखी कर रहे है।

जी हां हम बात कर रहे है राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र की जहां गाँवो के समीप लगे मिक्सर हाट प्लांट फिजाओ में जहर घोल रहे है इन मिक्सर हॉट मिक्स प्लांटो की वजह से लोग शुद्ध वायु एवमं हवा के बजाय दूषित हवाओ की जहरीली सांस लेने को मजबूर है।

जहां इनकी चिमनियां काला धुंआ उगल रही हैं जिससे आसमान में फिजाएं जहरीली हो रही हैं वही इन जहरीली होती हवाओ को लेकर ग्रामीण परेशान है।

गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने 36 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

हॉट मिक्स प्लांट पर मौजूद लोगों से जब लाइव टुडे ने बातचीत की तो बताया कि हॉट मिक्स प्लांट की हवाएं उनके सांसो में जहर घोल रही है लेकिन वह इनसे निजात पाने की कोशिश भी कर रहे है।

LIVE TV