अगर फिंगर प्रिंट ही न हों तो कैसे बनेगा आधार कार्ड?

फिंगर प्रिंट्स गायबनई दिल्ली। कहते है हाथों की लकीरों में इंसान की तकदीर छुपी होती है, लेकिन एक जनाब ऐसे भी है जिनकी किस्मत ने उन्हें लकीरों की वजह से फ़कीर बना दिया है। पहले तो इस शख्स ने सोचा की ये कोई कुदरत का खेल है फिर एक डॉक्टर ने बताया कि ये तो मेडिकल साइंस का झमेला है। मामला दिल्ली के मंगोलपुरी का है। यहां 27 वर्षीय ललित कुमार को एक ऐसी अनोखी बीमारी है जिसकी वजह से उनके फिंगर प्रिंट्स गायब हो चुके है।

इस बीमारी की वजह से ललित को अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी।

ललित गृह मंत्रालय में डाटा एंट्री की नौकरी करते थे लेकिन फिंगर प्रिंट्स न होने की वजह से बायोमैट्रिक सिस्टम में अपनी अटैंडेंस दर्ज नहीं करवा पाते थे। इस बात से तंग आकर ललित को उनके अफसरों ने नौकरी से निकाल दिया।

ललित इसे अपनी फूटी किस्मत मानकर भूल गए। पर कुछ समय बाद जब उन्होंने आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया तो यहां भी यही समस्या आई। अब आधार कार्ड यानी आम आदमी का अधिकार भला इसे कोई कैसे छोड़ सकता है।

आखिर आधार कार्ड से ही तो आजकल हर कोई अपनी आइडेंटिटी साबित करता है। क्योंकि सरकार ने इस कार्ड को एक विशेष दर्जा दे रखा है।

इसके बाद ललित फ़ौरन दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचे। यहां मेडिसिन डिपार्टमेंट की हेड डॉक्टर रति मक्कड़ ने उन्हें इस बीमारी के बारे में बताया। बीमारी का पता चलते ही ललित के होश उड़ गए। क्योंकि अब ललित दुनिया में ऐसे पांचवे इंसान बन चुके थे जिसे ‘ऐडरमैटोग्लीफिया’ (Adermatoglyphia) है। इस बीमारी को रेयरेस्ट ऑफ़ द रेयर केस में गिना जाता है।

 

फिंगर प्रिंट्स गायब

बता दें इस बीमारी में आदमी की दोनों हथेलियों पर एक मोती खुरदरी परत बन जाती है, जिससे हाथ की लकीरें खत्म हो जाती हैं। ऐसे लोगों के फिंगर प्रिंट्स स्कैन नहीं हो पाते हैं। हालांकि इससे शरीर पर और कोई असर नहीं पड़ता।

अब ललित ने अपनी बीमारी और सरकार की अनदेखी से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्टी लिखी है। हालांकि चिट्टी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।

ललित ने चिट्टी में पीएम से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें 125 करोड़ भारतीयों में न गिना जाए। ये बड़ा ही दुखद एहसास है, पर ललित ने इसकी वजह बताते हुए लिखा कि यहां जिंदा आदमी से ज्यादा उसके फिंगर प्रिंट को महत्व दिया जा रहा है। मुझे न कोई नौकरी देता है न मुझे भारतीय नागरिक साबित करने वाला आधार कार्ड।

LIVE TV