फारूक हसन द्वारा जन-जन, गांव-गांव समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा का आयोजन

WhatsApp-Image-20160505 (19)मेरठ : दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री फारूक हसन द्वारा जन-जन, गांव-गांव समाजवादी संदेश साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। हर्रा मोड़ से साइकिल यात्रा की शुरुआत की और हर्रा, मैनापूठी, सरूरपुर होते हुए भूनी स्थित सरूरपुर विकासखंड़ मुख्यालय पर यात्रा का समापन ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया। इस दौरान मार्ग पर यातायात पूरी तरह से चरमरा गया। जिसके चलते कई स्थानों पर जाम की स्थिति बन गई।
साइकिल यात्रा के द्वारा राज्यमंत्री फारूख हसन ने समाजवादी सरकार में 4 वर्षाे में किये गए विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया। राज्यमंत्री ने कहा की इस सरकार में जितने विकास कार्य हुए है शायद ही उसके एक चौथाई काम भी किसी और सरकार में हुए हो। प्रदेश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य, समेत हर वर्ग का चहुंमुखी विकास हुआ है। राज्यमंत्री ने कहा की कुछ सांप्रदायिक ताकते प्रदेश का माहौल बिगाड़कर प्रदेश सरकार को बदनाम करना चाहती हैं। जिन्हें कतई सफल नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख हरेन्द्र, कुवंर मौहम्मद अली, मौलाना यूसुफ, हाजी हसरत, शिवेन्द्र शुक्ला, हाफिज निसार, पवन गुर्जर, इस्लाम ठेकेदार,आदि मौजूद रहे।
संवाददाता :- अक्षय कुमार

LIVE TV