अब बस एक क्लिक पर बॉलीवुड स्टार्स की बराबरी

प्रिज्मा ऐपतस्वीरों को पेंटिंग में बदलने वाला कमाल का प्रिज्मा ऐप पिछले हफ्ते एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर लॉन्च हुआ था। अब इसे एंड्रॉयड यूज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंड्रॉयड यूज़र के लिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां से इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रिज्मा ऐप से जुड़े मशहूर सितारे

यह फोटो फिल्टर ऐप दुनियाभर में अपने शानदार फीचर के चलते खासा चर्चित हुआ है। भारत में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और शाहिद कपूर जैसे मशहूर बॉलीवुड सितारे भी प्रिज़्मा यूज़र बन चुके हैं।

यह ऐप आपके द्वारा ली गई किसी भी तस्वीर को एक पेंटिंग में बदल देता है। इस ऐप में किसी तस्वीर को मंक, पिकासो समेत दुनिया के कई दूसरे मशहूर कलाकारों की पेंटिंग में रूपांतरित किया जा सकता है। इस ऐप को लॉन्च होने के करीब 5 हफ्तों के अंदर आईओएस पर ही 10.6 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

तस्वीरों को पेंटिंग में बदल देने वाला प्रिज़्मा अपनी तरह का पहला ऐप है। इस ऐप में तस्वीरों को पेंटिंग में बदलने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल किया गया है।

प्रिज़्मा एंड्रॉयड ऐप में आईओएस वर्जन जैसे ही फीचर होंगे। इस ऐप में नई तस्वीर लेने या फिर गैलरी से कोई तस्वीर के लिए करीब 30 से ज्यादा फिल्टर मौजूद हैं। कंपनी ने पहले ही वीडियो सपोर्ट के लिए डेमो जारी कर दिया है और इसके करीब एक हफ्ते के अंदर लॉन्च होने की उम्मीद है। प्रिज़्मा का कहना है कि ऐप में नए फीचर के तौर पर लाइव वीडियो सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा लेकिन इससे ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

प्रिज़्मा के सह-संस्थापक द्वारा शेयर किए गए कुछ आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस ऐप में 400 मिलियन से ज्यादा तस्वीरें ‘प्रिज़्म्ड’ की जा चुकी हैं। इस ऐप को हर दिन करीब 1.55 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। हर दिन ऐप को करीब 7 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जाता है।

LIVE TV