प्रसिद्ध अस्पताल के परिसर में भरा पानी, खतरे में मरीजों की सेहत, बंद होगा ओपीडी

रिपोर्ट- अर्जुन

अलीगढ़। नालंदा के बाद लगातार बारिश के चलते गांधी आई हॉस्पिटल भी जलमग्न हो गया। डॉक्टर-स्टाफ क्वार्टर और वार्ड में पानी भरा हुआ है, स्टाफ को क्वार्टर से वार्ड में किया गया शिफ्ट, अस्पताल में भर्ती मरीजों को इंफेक्शन का बना हुआ है खतरा, नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है। जल्द इंतजाम ना हुआ तो ओपीडी भी बंद करनी पड़ सकती है। जलभराव से हॉस्पिटल में लगे महंगे उपकरण तबाह हो सकते हैं। जिलाधिकारी है हॉस्पिटल के अध्यक्ष।

अस्पताल में भरा पानी

दरअसल अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित डॉ. मोहन लाल मेमोरियल आई हॉस्पिटल 80 वर्ष पुराना जिले का अस्पताल है। जिसमें जिले के ही नहीं उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के कई स्टेट से मरीज आंखो का इलाज कराने आते हैं। इतना ही नहीं इस हॉस्पिटल में नेहरु और अब्दुल कलाम व कई फिल्मी सितारे विजिट कर चुके हैं। इस अस्पताल के अध्यक्ष जिला अधिकारी हैं ।

इन दिनों भारी बारिश के चलते अस्पताल की दुर्दशा हो गई है आलम यह हो गया है कि अस्पताल में रहने वाले डॉक्टर, हॉस्पिटल के प्रशासनिक अधिकारी व चतुर्थ श्रेणी के तमाम लोग हॉस्पिटल में बने क्वार्टर में रहते हैं । जिनमें घुटनों तक का पानी भर गया है, जिसके चलते कई क्वार्टर खाली कराने पर गए हैं, और उनकी वैकल्पिक रहने की व्यवस्था हॉस्पिटल के वार्ड में कर दी गई है, अस्पताल में भर्ती मरीज इस जलभराव का दंश झेल रहे हैं। इतना ही नहीं बारिश के भरे इस पानी से मरीजों को इन्फेक्शन का डर बना हुआ है। क्योंकि आंखों का ऑपरेशन होने के बाद मरीज काफी सेंसिटिव हो जाता है।

यह भी पढ़े: मोदी के मंत्री ने खोल दी राहुल गांधी के राजनीति की पोल, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर भाजपा को होगा गर्व

हॉस्पिटल के चिकित्सालय अधीक्षक मधुप लहरी का कहना है कि भारी बारिश के चलते हॉस्पिटल में नए मरीजों को भर्ती करना फिलहाल बंद कर दिया है, अगर पानी का स्तर हॉस्पिटल में बड़ा तो हॉस्पिटल की ओपीडी भी बंद करनी पड़ सकती है, इतना ही नहीं अस्पताल में रखें महंगे उपकरण तबाह हो सकते हैं, मधुप लहरी ने बताया कि अस्पताल के आसपास की कई कॉलोनी और रोड का पानी अस्पताल परिसर के पीछे बने ग्राउंड में नगर निगम द्वारा काट दिया गया है, जिसका स्तर काफी बढ़ने के बाद वह हॉस्पिटल में प्रवेश कर गया है।

यह पानी बॉउंड्रीबाल को लीक करके घुसा है। अब बाउंड्री कभी टूट सकती है, जिसके लिए जिला अधिकारी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष होने के नाते निरीक्षण कर नगर निगम को लिखित में इसका सुधार करने के लिए आदेश दिया, लेकिन अभी तक इसमें कोई खास कार्यवाही नहीं दिख सकी है।

LIVE TV