प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक मेले की तैयारी हुई तेज़, 18 घाटों पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

माघ मेला 2020 को लेकर के तैयारियां तेज हो गई हैं, अधिकारियों ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि सभी कार्य दिसंबर की आखिरी तारीख तक हो जाने चाहिए । 2018 माघ मेले के मुताबिक इस बार श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा बताई जा रही है । इस बार मेला प्रशासन ने  मेला  क्षेत्र को 6 सेक्टरों में बांटा है , इन 6 सेक्टर्स में  अट्ठारह स्नान घाट बनाए जा रहे हैं जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके साथ 5 पांटून पुल बनाए जा रहे हैं ।कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने माघ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए गंगा पूजन भी किया था जिसके बाद औपचारिक तौर पर माघ मेले की तैयारियां शुरू हो गई थी.

माघ मेले की तैयारियां

इस बार माघ मेले की शुरुआत पौष पूर्णिमा के स्नान से हो रही है और पहले ही स्नान से कल्पवासी यहां कल्पवास करने के लिए आ जाएंगे ।ऐसे में तय समय पर तैयारी पूरी करना भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। इस बार 18000 एलईडी की लाइटें लगाई जा रही है जिससे एक बार फिर मेला क्षेत्र रात में जगमगा उठेगा ।मेला की सारी प्रमुख सुविधाएं महाशिवरात्रि के सनान तक रहेगी, जबकि मौलिक सुविधाएं जैसे शौचालय ,चेंजिंग रूम ,चकर्ड प्लेट, मार्ग प्रकाश और पानी की सुविधा बाढ़ के पहले तक बहाल रहेगी।

सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही इस बार 13 थाने बनाए जाएंगे ।पिछले माघ मेले की बात की जाए तो अब तक 12 ही थाने बनाए जाते थे इसके साथ ही 43 पुलिस चौकियां भी बनाई जाएगी। माघ मेले की तैयारियों को लेकर के हमारे संवाददाता सैयद आकिब रज़ा ने मेला अधिकारी रजनीश मिश्रा से खास बातचीत की.

मेला क्षेत्र में बन रहे पांच पार्टून फूलों में एक पार्टून पुल पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गया है। यहां से गाड़ियों का आवागमन भी शुरू हो गया है यह पार्टून पुल दारागंज क्षेत्र में बनकर तैयार हुआ है जो दारागंज से झूसी की तरफ श्रद्धालुओं को ले जाने का काम करेगा ।समय से पहले तैयार हुए पार्टून का जायजा लिया हमारे संवाददाता सैयद आकिब रज़ा ने

मेले को भव्य बनाने की तैयारी में योगी सरकार

कुंभ मेले के बाद अब योगी सरकार संगम तट पर लगने वाले माघ मेले को भी भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. यहां पर टेंट सिटी बसाने का काम तेजी से चल रहा है. मेले को इस बार पांच सेक्टरों में बसाया जाएगा. वहीं श्रद्धालुओं के स्नान की सुविधा के लिए पांच पांटून पुल होंगे. इस बार मेला 10 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि तक चलेगा. मेला करीब दो हजार बीघे में बसाया जाएगा. स्नान घाट का क्षेत्रफल भी बढ़ा दिया गया है. लगभग पांच किमी रनिंग एरिया में स्नान घाट बनाए जाएंगे.

सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार

मेले की सुरक्षा व्यवस्था में 13 पुलिस थाने और 38 चौकियां बनाई जानी हैं. मेले की व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए. करीब 3500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. मेले में महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 243 महिला पुलिसकर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी. यहां एहतियात के तौर पर 13 विशेष प्रकार के फायर स्टेशन भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा इलाके में लगभग 185 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. वहीं सात नाइट विजन डिवाइस भी लगाए जाने हैं.

LIVE TV