प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुझाव चुनाव हो एक साथ

images (12)लखनऊ /दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावों में पैसे बचाने के लिए पूरे देश में एक साथ चुनाव कराने का आइडिया दिया है। उनका कहना है कि पंचायत, शहरी निकायों, राज्यों और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएं, जिससे राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी लोगों से जुडऩे का ज्यादा वक्त मिलेगा।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इस प्रस्ताव की चर्चा की थी। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में मौजूद रहे बीजेपी के एक नेता ने कहा, प्रधानमंत्री इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं का ज्यादातर समय चुनावों में बीत रहा है, इससे वह सामाजिक कार्यों को बहुत कम वक्त दे पाते हैं। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा समय लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताने और उनके फायदे के लिए हो रहे कामों की जानकारी देने में बिताएं।

पीएम के इस आइडिया से ज्यादातर पार्टियों के नेता सहमत थे। उनका कहना है कि जल्दी-जल्दी होने वाले चुनावों की वजह से राज्यों के साथ ही केंद्र सरकार के काम भी ठप पड़ जाते हैं। आचार संहिता लागू होने की वजह से विकास कार्यों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है।

LIVE TV