फिजी के साथ मिलकर काम करता रहेगा भारत : राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जीनई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को फिजी के स्वतंत्रता दिवस पर फिजी के लोगों और सरकार को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि भारत, फिजी के साथ कई क्षेत्रों में भागीदारी को जारी रखेगा।

प्रणब मुखर्जी ने दी फिजी के लोगों बधाई

फिजी के राष्ट्रपति जीओजी कोनोउसी कोनरोते को एक संदेश में मुखर्जी ने कहा, “भारत सरकार और लोगों की तरफ से स्वतंत्रता दिवस पर फिजी के लोगों और सरकार को बधाई देते हुए मुझे खुशी हो रही है।”

उन्होंने कहा, “यह संतोष की बात है कि दोनों देशों में द्विपक्षीय संबंध मजबूती से बढ़ रहे हैं। भारत फिजी के साथ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), टेली मेडिसीन, टेली-शिक्षा और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी जारी रखेगा।”

प्रणब मुखर्जी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि भारत और फिजी के बीच संबंध दोनों देशों के लोगों के लिए आने वाले सालों में मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे। “

LIVE TV