पॉलीटेक्निक का पेपर वॉट्सएप पर वायरल

पॉलीटेक्निक का पेपरलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आज पॉलीटेक्निक फर्स्‍ट ईयर एप्‍लाइड फिजिक्‍स का पेपर रद कर दिया गया। दरअसल ये कार्रवाई कथित तौर पर मार्केट में पेपर लीक हो जाने के बाद की गई। पॉलीटेक्निक का पेपर लीक होने के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद में अफरातफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि पेपर वाट्सएप के जरिए वायरल हुआ।

पॉलीटेक्निक का पेपर लीक

यूपी में इस समय पॉलीटेक्निक की सालाना परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को सेकंड शिफ्ट में फर्स्‍ट ईयर का एप्‍लाइड फिजिक्‍स का पेपर होना था। लेकिन इससे पहले गुरुवार देर रात प्रथम वर्ष के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर मार्केट में आने की खबर फैल गई। परिषद ने दोपहर में दूसरी पाली में होने वाले पेपर से इस कथित पेपर का मिलान करने के आदेश दिया लेकिन बाद में परीक्षा ही रद कर दी गई।

वहीं पूरे मामले पर टेक्निकल एजुकेशन निदेशक ओपी वर्मा ने एप्लाइड फिजिक्स का पेपर आउट होने की खबर की पुष्टि भी की है। उन्होंने इसकी जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं उत्तर पुस्तिकाओं के सील्ड होने की भी वीडियोग्राफी, सीडी बनाकर संकलन केंद्रों पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस पूरे मामले पर मेरठ के डीएन पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य का कहना है कि पेपर लीक हुआ है, जिसकी जांच लखनऊ स्तर पर चल रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं परतापुर में छात्रों ने पेपर निरस्त होने के विरोध में परीक्षा केन्द्र पर हंगामा कर दिया।

प्रस्‍तुति – अक्षय कुमार 

LIVE TV