सरकार के एक फैसले से खतरे की घंटी बना पैन कार्ड, इस्तेमाल किया है तो भुगतनी होगी सजा

पैन कार्ड खतरे की घंटीनई दिल्ली। पीएम मोदी की नोटबंदी ने फिर खलबली मचा दी है। दरअसल नोटबंदी के दौरान पैसों के लेन-देन में जिन लोगों ने पैन का इस्तेमाल किया था, आयकर विभाग उनके घर नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। इसलिए ऐसे लोग जिनके खातों में नोटबंदी के दौरान भारी अंतर पर राशि जमा होने के आंकड़े मिलते है, अब उनके लिए पैन कार्ड खतरे की घंटी बन गया है।

पैन कार्ड खतरे की घंटी  

ख़बरों के मुताबिक़ कुछ लोग नोटबंदी के दौरान दूसरों का पैन नंबर इस्तेमाल करके कालाधन सफेद करने की कोशिश में लगे थे। इसलिए आयकर विभाग की ओर से यह कदम उठाया जा रहा है।

आयकर विभाग ने अब यह सुविधा दी है कि कोई भी व्यक्ति अपने पैन नंबर पर होने वाले ट्रांजेक्शन ऑनलाइन चेक कर सकता है।
आयकर विभाग ने स्वच्छ धन अभियान के तहत शुरुआती चरण में ऐसे 18 लाख लोगों के नाम निकाले हैं जिनके खातों में कैश ट्रांजेक्शन और उनके टैक्स में बड़ा अंतर आ रहा है।

जांच में तमाम लोग ऐसे भी मिले हैं जिन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनके पैन नंबर से कैश ट्रांजेक्शन किया गया है।

यह मामला सामने आने पर आयकर विभाग और चौकन्ना हो गया है। नोटबंदी के दौरान पैन के जरिए हुए कैश ट्रांजेक्शन अब जांच के दायरे में हैं।

अगर किसी को यह लगता है कि उसके पैन नंबर के जरिए किसी ने फर्जीवाड़ा किया है और पैन नंबर का इस्तेमाल करके अपने पैसों का ट्रांजेक्शन किया है तो वह आयकर विभाग को ऑनलाइन इसकी डीटेल भेजकर शिकायत दर्ज करा सकता है।

आयकर विभाग खुद भी ऐसे लोगों को ईमेल और मैसेज भेजकर जानकारी मांग रहा है।

वहीं दूसरी ओर अगर 10 दिनों के अंदर संबंधित व्यक्ति ऑनलाइन जवाब नहीं देता तो फिर विभाग उसके नाम पर नोटिस जारी करेगा।

आयकर विभाग की वेबसाइट www।incometaxindiaefiling।gov।in पर जाएं। यहां आपको अपने पैन नंबर के जरिए लॉग इन करना होगा। इसके लिए पैन नंबर, पासवर्ड, नाम और जन्मतिथि भरना होगा।

यह जानकारी भरने के बाद आपको एक विंडो दिखेगी जिस पर compliance लिखा होगा। यहां आपको 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा की कई पूरी राशि दिखेगी। यहां आप पैन नंबर के जरिए हुए सारे ट्रांजेक्शन देख सकेंगे।

LIVE TV