पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बचाव में उतरीं पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम, कांग्रेस नेताओं को बोला Hyenas

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते ही उनकी महिला मित्र पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अरूसा आलम पर ISI एजेंट होने के आरोप लगाए गए हैं। इस बीच अब  पूरे मामले पर उनकी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आलम ने अपने बयान में कहा है कि उसका ISI से कोई संबंध नहीं है। उनके मुताबिक दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एक महिला का अपमान कर रहा है। उन्हें इस बात का बेहद दुख होता है कि उमकी फोटो बार-बार शेयर की जा रही है। उन्होंने कहा- मेरा भी एक परिवार, बच्चे और दोस्त हैं। मैं पिछले 16 साल से भारत आ रही हूं, हर साल मुझे एक साल का वीजा ड्यू क्लीयरेंस के बाद मिलता था। मैं दोहराती हूं कि मैं निर्दोष हूं।

आरोपों से परेशान अरूसा आलम ने उठाए कांग्रेस के नेताओं पर सवाल-

अरूसा आलम(Aroosa Alam) ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के विरोधियों को लकड़बग्घा(hyenas) करार किया है और कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए वह उन्हें अदालत में घसीटेंगी और गलत साबित करेंगी। इसके अलावा अरूसा आलम ने पंजाब कांग्रेस नेताओं पर नाराजगी जताते हुए कहा हैं कि यह लोग मुझे मोहरा बनाकर अपनी राजनीतिक रंजिश को अंजाम देना चाहते हैं, जो निंदनीय है। जिन लोगों की अध्यक्ष खुद एक विदेशी महिला है उन्हें दूसरी महिलाओं की इज्‍जत करना सीखना चाहिए और वह कभी वापस भारत नहीं आएंगी, क्योंकि वह पूरे मुद्दे से आहत हैं और उनका दिल टूट गया है।

आलम ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए बयान में अमरिंदर सिंह का बचाव करते और विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि अमरिंदर ने मुझे अपना दोस्त बनाने के लिए चुना है, हमारा मानसिक और आईक्यू स्तर काफी समान है।

यह भी पढ़े-समीर वानखेड़े पर आरोपों की बौछार, नवाब मलिक बोले- क्रूज़ की CCTV मंगवाओ, दाढ़ी वाले को सामने लाओं

कैप्टन साहब के लिए वापसभारत आएगी आरूसा-

अरूसा ने गुस्से में भारत न आने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वापस भारत आएंगी। अपने लिए और कैप्टन साहब के लिए अपनी बात रखेगीं। सुखबीर बादल ने अपने नेताओं को अरूसा के बारे में कोई टिप्पणी न करने के आदेश दिए थे जिनका आरूसा ने धन्यवाद किया।

गौरतलब है कि रंधावा ने ट्वीट कर कहा था कि अरूसा आलम के पाकिस्तानी एजेंसी आइएसआइ(ISI) से संबंधों की जांच के आदेश पंजाब डीजीपी को  दे दिए गए हैं। इसके बाद कैप्टन अमरिन्दर सिंह की टीम और शिरोमणि काली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह ने भी रंधावा को खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद रंधावा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।

LIVE TV