पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे यात्रियों की वृद्धि के मामले में अव्वल

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवेअगरतला। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) 2016-17 में यात्रियों की संख्या में वृद्धि के मामले में देश के 19 रेल मंडलों में अव्वल रहा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने बताया, “पूर्वोत्तर सीमांत रेल मंडल में 2016-17 के दौरान यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड 6.22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो देश के सभी रेल मंडलों में सर्वाधिक है।”

उन्होंने कहा कि रेलवे की आय का मुख्य स्रोत माल की ढुलाई से आता है और रेल बोर्ड ने हर रेल मंडल के लिए माल ढुलाई और यात्रियों से होने वाली आय का वार्षिक लक्ष्य तय कर रखा है।

वित्त वर्ष 2016-17 में एनएफआर को माल ढुलाई से 1,708.85 करोड़ रुपये की आय हुई, जो रेल बोर्ड द्वारा निर्धारित 1558.73 करोड़ रुपये के लक्ष्य से 9.5 फीसदी अधिक रही।

वहीं एनएफआर को इस दौरान यात्री परिवहन से 1,043.17 करोड़ रुपये की आय हुई, जो निर्धारित लक्ष्य 1005.07 करोड़ रुपये से 3.79 फीसदी अधिक रही।

1958 में गठित एनएफआर पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल के सात जिलों और बिहार को पांच जिलों में रेल सेवा का संचालन करता है।

बीते वित्त वर्ष में एनएफआर ने कबाड़ बेचकर भी रिकॉर्ड 115.35 करोड़ रुपये जुटाए।

एनएफआर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 505 रेलवे स्टेशनों में से 15 स्टेशनों पर साफ-सफाई की यांत्रिक प्रणाली लगाई गई है।

इसके अलावा आठ स्टेशन गुवाहाटी, दिमापुर, डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, अलिपुरद्वार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार और जोगबनी सीसीटीवी मॉनिटरिंग से लैस हैं।

बीते वित्त वर्ष में एनएफआर ने 26 नई रेलगाड़ियां शुरू कीं और आठ ट्रेन के मार्ग को विस्तारित किया।

LIVE TV