पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है, चरम पर है अपराधियों और पुलिस का गठजोड़

लखनऊ। यूपी में लगातार अपराध बढ़ते ही जा रहे है वहीं एक ओर दिल दहला देने वाला मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है जिसको लेकर विपक्ष हमलवार हो गया है। विपक्षी दलों के नेता अपराध की घटनाओं के लिए योगी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधा। अजय कुमार लल्लू ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है।

लल्लू ने कहा कि प्रदेश की जनता, महिलाएं अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही हैं। लखीमपुर की अबोध बच्ची के साथ गैंगरेप, हत्या और शारीरिक दरिंदगी ने पूरे प्रदेश को शर्मसार किया है। महिलाएं न्याय न मिलने और दर दर भटकने के बाद सत्ता के गलियारे के सामने आत्मदाह करने को अभिशप्त हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाली दरिंदगी सहित लखीमपुर की घटना को सदन पर पुरजोर तरीके से उठाएगी। उन्होंने कहा कि महामहिम राज्यपाल जी बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चुप्पी क्यों साधे हुईं हैं।

LIVE TV