पुलिस महकमे में बड़ी फेरबदल नरैनी कोतवाल सहित कई एसआई बदले गए

नई दिल्ली। बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को नरैनी कोतवाल को हटाकर यातायात में स्थानांतरित करने के अलावा कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेर-बदल किया है।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, “नरैनी कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक राकेश सरोज को यातायात निरीक्षक के पद पर और अबतक यातायात में निरीक्षक रहे रवीन्द्र तिवारी को नरैनी कोतवाली का पदभार सौंपा गया है।”

उन्होंने बताया, “इसी परिप्रेक्ष्य में कतरल चौकी के प्रभारी मनोज तिवारी को पुलिस लाइन का प्रभारी, अनूप पांडेय को सिविल लाइन चौकी का द्वितीय अधिकारी और तिंदवारी थाने के उपनिरीक्षक अभिषेक को करतल चौकी व कालिंजर थाने के उपनिरीक्षक को बेंदा घाट स्थानांतरित किया गया है।”

‘गलत’ जानकारी के आधार पर कंटेंट नहीं हटाते : फेसबुक

पुलिस अधिकारियों के इस स्थानांतरण को अवैध बालू खनन में उनकी कथित संलिप्तता से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार रात नरैनी कोतवाली क्षेत्र में लहुरेटा गांव से लेकर करतल चौकी क्षेत्र में केन नदी की तलहटी के गांवों में अपर पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा की गई छापेमारी में अंधाधुंध अवैध बालू खनन पकड़ा गया था। इसके तत्काल बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।

LIVE TV