एक गाय ने लिया बैंगलुरू पुलिस से पंगा, अपराधियों की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में हुई शामिल

पुलिस का यह गंदा कारनामाबैंगलुरु। हिंदू धर्म में गाय को सबसे पवित्र पशु का स्थान दिया गया है। यहां मान्यता है कि गाय में करोड़ों देवी देवताओं का वास होता है जिससे गाय की पूजा करने से ही सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है। वहीं दूसरी ओर बैंगलुरू पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में गाय सबसे ऊपर है। गौर करने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के गौहत्या पर दायर की गयी याचिका को खारिज करने के बाद ही पुलिस का यह गंदा कारनामा सामने आया है।

दरअसल बैंगलुरु पुलिस इस समय एक गाय की खोज में जमीन आसमान एक करने में जुटी हुई है जिसने एक हेड कॉन्स्टेबल की मां पर हमला किया था। इसके लिए बैंगलुरू पुलिस यहां की गौशालाओं में घूम कर उसकी तलाश में लगी हुई है। गाय के हमले से हेड कॉन्स्टेबल की मां के कंधे की सर्जरी हुई थी।

एक अधिकारी ने बताया कि भाग्यअम्मा गाय को देख नहीं पायी थी क्योंकि गिरने के बाद उन्होने अपना मुंह ढक लिया। उन्होने कहा कि यह मामला थोड़ा अजीब है। लेकिन मामला खुलते ही आरोपी गाय को सीज कर दिया जाएगा और मामला कोर्ट में जाएगा।

बता दें कि बैंगलुरू के अडूगोडी और उसके आसपास के इलाके में कई लोगों ने गाय पाल रखी है। एक अधिकारी ने बताया कि गाय के हमले से घायल महिला की सर्जरी करानी पड़ी है। पुलिस इस मामले में गाय के मालिक के खिलाफ लापरवाही के केस में एक्शन लेना चाहती है।

LIVE TV