पीलीभीत में सामने आया मानव तस्करी का मामला, महिला भी शामिल

रिपोर्ट : Pilibhit

खबर पीलीभीत से है जहां मानव तस्करी का मामला तब प्रकाश में आया जब एक दस वर्षीय इरशाद अचानक जनपद के बीसलपुर थाने जा पंहुचा,इरशाद जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद का रहने वाला है और इरशाद को पीलीभीत में  उसके ही पड़ोस की रहने बाली महिला ने एक सरदार के हाथ बेच दिया था.

मानव तस्करी

फिलहाल डीएम  पीलीभीत ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए  सख्त  कार्यवाही की बात कही है।वहीं पीलीभीत पुलिस अधीक्षक ने मामले की तप्तीश के लिए टीम गठित कर दी है।और इरशाद को गाजियाबाद के बाल संरक्षण गृह में भेज दिया गया है।

मासूम बच्चो की तस्करी होने की जानकारी से जनपदभर में हड़कंप मचा हुआ है।दरअसल पीलीभीत के बीसलपुर थाने में पहुंचे एक 10 वर्षीय इरशाद ने हकीकत ब्यान किया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ।

इरशाद की माने तो वो जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद कस्बे के ईदगाह नूरजहां गली थाना स्थित शहीद नगर निवासी जावेद खां का बेटा है,इस को पडोस की रहने वाली एक महिला ने पीलीभीत के बिलसंडा थाने के ग्राम चठिया हिल्गी के सरदार भजन सिंह के हाथ बेच दिया  था। बीती 4 अप्रैल को भजन सिंह गाजियाबाद से अपने साथ लेकर आया और बंधक बनाकर रखता रहा था और दिन भर कृषि कार्य करता था .

इरशाद किसी तरह शनिवार को दोपहर गांव से भागने में सफल रहा,रास्ते में एक ट्रैक्टर-ट्राली मिली,जिसमे छुपकर बीसलपुर चीनी मिल स्थित पुलिस चैक पोस्ट पर पहुंचकर  इरशाद ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।हलाकि स्थानीय पुलिस उसे वापस भेजने का प्रयास कर रही थी,मगर शक के आधार पर स्थानीय लोगो ने इसकी सुचना कुछ पत्रकारों को दी।

मुज़फ्फरनगर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस पर फायरिंग, एक बदमाश घायल

पत्रकारों की सूचना के बाद चाइल्ड लाइन के जिला प्रभारी अपनी टीम  के साथ मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने इरशाद को चाइल्ड लाइन की सुर्पुदगी में सौंप दिया।फिलहाल डीएम वैभव श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए एसपी को मुकदद्मा दर्ज करने के निर्देश दिए,साथ ही इरशाद को बाल संरक्षण गृह  गाज़ियाबाद में भेज दिया गया है।मानव तस्करी की सूचना मिलते ही जनपद भर में हड़कंप मचा हुआ है।

LIVE TV