पीलिया का रोग पीपल से मिटाएँ

peepal-tree-rootonrock-bonsai_571425805a242एजेंसी/ पीलिया एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी व्यक्ति को हो सकती है. यह बीमारी मनुष्य के लिए कभी-कभी जानलेवा भी हो जाती है. इस बीमारी में मनुष्य का खून पीला पड़ने लगता है और शरीर कमजोर हो जाता है. इस बीमारी का मुख्य कारण पाचन शक्ति का सही ढंग से काम न करना. मनुष्य की पाचन शक्ति ख़राब होने के कारण खून बनना बंद हो जाता है और उनके शरीर का रंग धीरे – धीरे पीला पड़ने लगता है. इसी को हम पीलिया कहते है. पीलिया की बीमारी होने पर रोगी को समय रहते ही इसका उपचार करना चाहिए. नही तो ये जानलेवा बन जाती है.  पीलिया जैसी बीमारी को ठीक करने के लिए घर में रखी वस्तुओं से इस बीमारी को जड़ से ख़त्म किया जा सकता है. इसका उपचार इस प्रकार है.

पीपल एक प्रकार की जड़ है जो दिखने में काले रंग की होती है. यह जड़ पंसारी की दुकानों पर आसानी से पाई जाती है. इस जड़ के तीन नग लेकर बारीक़ पीसकर पानी में पुरे एक दिन तक भिगोकर रखे या फुलाए. फुलाने के बाद बचे हुए पानी को बाहर निकालकर फेक दे तथा फुले हुए नग में नींबू का रस, काली मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर रोजाना खाने से पीलिया एक सप्ताह में ही  ठीक हो जायेगा.

 इसी तरह हर दिन नगो की संख्या एक – एक करके बढ़ाते जाये और ऊपर बताई गई विधि के अनुसार इसका सेवन करते रहे. जब नगो की संख्या दस हो जाये तब इसका प्रयोग बंद कर दे. बताया गया उपचार का उपयोग करने से पीलिया की बीमारी तो ठीक हो जाती है बल्कि पेट से जुडी सभी बीमारियाँ जैसे :- पुराना कब्ज, यरक़ान, पुराना बुखार इत्यादि रोगों से छुटकारा मिल जाता है.

LIVE TV