पीड़ित ने IG से की शिकायत, कहा- साहब मेरी बात सुनने के बजाय गायत्री मंत्र का पाठ करने की सलाह देते हैं दारोगा

मेरठ के नौचंदी थानाध्यक्ष प्रेमचंद शर्मा अपने क्षेत्र की सबसे अधिक समस्याओं को हल करने के दावों के चलते वह इन दिनों सुर्खियों मे बने हुए हैं। वहीं एक पीड़ित ने उनके खिलाफ जब आईजी से शिकायत की तो उनकी सारी पोल खुल गई। दरअसल, एक पीड़ित जब उनके पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचा तो उसका समाधान करने के बजाय वह उसको गायत्री मंत्र पढ़ने की सलाह दे डाली। जिसके बाद हार मानकर पीड़ित आईजी के पास पहुंचा और उसने दारोगा की सारी पोल खोल कर रख दी।

आईजी के पास पहुंच पीड़ित ने दारोगा प्रेमचंद शर्मा की शिकायत करते हुए कहा कि, “साहब… मैं थाने में शिकायत करने जाता हूं, इंस्पेक्टर मुझे गायत्री मंत्र का पाठ करने की सलाह देते हैं। पत्नी और उसके परिवार के लोग मुझसे लाखों रुपये ठग चुके हैं। वह मेरे साथ मारपीट करते हैं।” आपको बता दें कि बीते दिन यानी गुरवार को पीड़ित की शिकायत के बाद आईजी ने दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

यदि बात करें नौचंदी थाना क्षेत्र में रहने वाले 58 साल के व्यक्ति की तो उसके अनुसार पड़ोसी महिला ने तलाकशुदा महिला से उसकी शादी कराई थी। लेकिन 19 साल के बेटे के साथ मिलकर वह महिला उसकी रोजाना पिटाई करती है। पीड़ित सख्स का आरोप है कि उसकी पड़ोसन ने संपत्ती हड़पने के लिए उसकी शादी कराई थी। जिस पर वह नौचदी थाने में अपनी तहरीर को लेकर गया था लेकिन वहां उसकी शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय दारोगा साहब उसे गायत्री मंत्र पढ़ने की सलाह दे रहे हैं। फिलहाल आईजी के आदेश के बाद मामले की जांच की जा रहा है। वहीं पीड़ित को न्याय दिलाने की भी बात आईजी ने कही है।

LIVE TV