मोदी ने गाजीपुर से किया पाकिस्तान पर हमला, नेहरू की 54 साल पुरानी फाइल भी खोली

पीएम मोदी गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पूर्वांचल के गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया और करीब 3000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। भाजपा उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में पीएम मोदी की ये पहली रैली है। रैली के दौरान पीएम ने कहा कि गरीब चैन की नींद सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खाने पर मजबूर हो गया है। पीएम ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क भारत में नकली नोट भेज रहा था, उसको भी नोट बैन होने के बाद तगड़ा झटका लगा है।

पीएम ने कहा कि कालाधन रखने वाले रात में नालियों में जाकर नोट फेक रहे हैं। अगर सीसीटीवी में उनकी फोटो आ गई तो उनसे हिसाब लिया जाएगा।

पीएम मोदी ने आगे बताया कि 1962 में गाजीपुर के सांसद ने पंडित नेहरू को शहर की बुरी स्थित के बारे में बताया था। जिसके बाद जवाहरलाल नेहरू ने एक स्थित का जायजा लेने के लिए एक कमेटी का गठन किया था। पीएम ने कहा कि अब तक नौ प्रधानमंत्री यूपी से बने हैं लेकिन आज तक किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा। पीएम ने जनता से कहा कि पंडित नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर वो ये ऐलान करते हैं कि वो इस फाइल को दोबारा खोलेंगे।

नोट बैन पर पीएम ने कहा कि आप ने कहा था कि कालेधन को निकाला जाए इसलिए ये फैसला लिया। थोड़ी तकलीफ झेलनी होगी लेकिन इसका रिजल्ट बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी नया काम करो शुरुआत में तकलीफ होती है।

 

 

 

LIVE TV