पीएम मोदी पर बरसने के बाद गडकरी संग चर्चा करने पहुंच गए केजरीवाल

पीएम मोदीनई दिल्ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीति का एक और चेहरा सामने आया है। 21 सचिवों के लाभ के पद मामले में दिल्‍ली सरकार और केंद्र के बीच बुधवार को गहमागहमी हो गई थी। मामला इतना ज्‍यादा बढ़ गया कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी पर खूब बरसते नजर आए। लेकिन देर शाम केजरीवाल दिल्‍ली के ट्रैफिक को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से चर्चा करने पहुंच गए।

पीएम मोदी पर किया हमला

बुधवार दोपहर को केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि मैं प्रधानमंत्री जी से विनती करता हूं कि आपकी लड़ाई मुझसे है, जो बदला लेना है मुझसे लें। मुझे मार लें, पीट लें, जो करना हो कर लें, लेकिन दिल्‍ली की जनता को परेशान करना बंद कर दें।

इसके कुछ देर बाद ही लाभ के पद और 21 आप विधायकों के मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ बहस के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने यमुना के पुनर्रुत्थान और दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक कम करने से जुड़ी परियोजनाओं पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ चर्चा की।

 

LIVE TV