पीएम मोदी ने नेपाली विदेश मंत्री को टाइम न देकर दिया यह बड़ा संदेश

नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली का भारत दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से बिना मुलाकात के ही खत्म हो गया है। पीएम मोदी ने विदेश मंत्री को मिलने का समय नहीं देकर पड़ोसी मुल्क को साफतौर पर संदेश देने का काम किया है।

भारत सरकार का साफतौर पर कहना है कि नेपाल नए नक्शे के बाद पैदा हुए सीमा विवाद को हल नहीं कर सकता तक तक उससे कोई ठोस बातचीत नहीं होगी। आपको बता दें कि नेपाल के नए नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को अपने हिस्से में दर्शाया है।

आपको बता दें कि नेपाल चाहता था कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध ऐसे आगे बढ़ें जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। नेपाल भारत के साथ विकास, कनेक्टिविटी, ट्रेड और अन्य क्षेत्रों में काम कर रहा है। लेकिन यह पहले की तरह नहीं है। हालांकि नेपाली विदेश मंत्री की यात्रा से एक संकेत यह जरूर मिला है कि दोनों देशों के रिश्ते फिर से पटरी पर लौट रहे हैं।

LIVE TV