पीएम मोदी को दोस्‍त ओबामा ने दिया ऐसा तोहफा कि उड़ गई पाकिस्‍तान की नींद

वाशिंगटन। पीएम मोदी ने अपने कूटनीतिक प्रयासों में एक और मील का पत्‍थर गाड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल किया है। अमेरिका भारत को गार्जियन ड्रोन बेचने के मामले में सकारात्मक फैसला ले सकता है। भारत ने इसके लिए अमेरिका से अनुरोध किया था।

2016_9image_16_49_074292000guardian-ll

 

अमरीका समुद्री निरीक्षण में काम आने वाले अत्याधुनिक हथियार रहित गार्जियन ड्रोनों के लिए भारत की ओर से किए गए अनुरोध पर एक सकारात्मक फैसला ले सकता है। यह खासतौर पर हिंद महासागर में समुद्री निरीक्षण के लिए हैं।  अमरीका का यह कदम उसके द्वारा जून में भारत को एक बड़ा रक्षा सहयोगी करार दिए जाने के बाद सामने आ रहा है। भारत को बड़े रक्षा सहयोगी का दर्जा दिए जाने के कुछ सप्ताह के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी।

भारतीय नौसेना ने फरवरी में 22 उच्च स्तरीय एवं बहुत से अभियानों के संचालन में समर्थ मानवरहित गार्जियन विमानों की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय को एक आग्रह पत्र (एलओआर) भेजा थ। अमरीकी सरकार ने इस पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत के अनुरोध पर अंतर एजेंसी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

सूत्रों के अनुसार भारत की निगरानी व्यवस्था मजबूत होने को अमरीका अपने हित में भी मान रहा है। क्योंकि इस समय भारत के आसपास के समुद्री इलाके में चीन की गतिविधियां भी बढ़ी हुई हैं, ऐसे में भारत की एकत्रित जानकारी से अमरीका को भी लाभ मिलने की संभावना बढ़ जाएगी । ऊधर इस डील से पाक को चिंता सता रही है कि भारत इसका इस्तेमाल पाकिस्तान खिलाफ कर सकता है। इसलिए पाकिस्तानी लॉबी इस डील को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है।

LIVE TV