एक पत्र से रोशन हुआ गांव, होने लगी मोदी की पूजा

पीएम मोदीनई दिल्ली। पीएम मोदी के नाम मध्य प्रदेश के एक गांव के लोगों ने पत्र लिखा। मामले पर तुरंत सुनवाई करते हुए पीएमओ ने राज्य के संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को निर्देश जारी किए। गांव अब रोशन हो गया है और पीएमओ के इस कदम से खुश गांव के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूजा कर रहे हैं।

पीएम मोदी को दुआएं

ग्रामीणों ने न सिर्फ पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर पूजा की, बल्कि जलेबी का भोग भी लगाया। पूरे गांव में फिर उसी जलेबी को प्रसाद के रूप में बांटा गया।

यह कहानी मध्‍यप्रदेश के अलिराजपुर जिले की काछला ग्राम पंचायत की है। यहां के लोगों ने कुछ महीने पहले तक सिर्फ बिजली का नाम सुना था। तमाम कोशिशों के बावजूद उनके गांव तक बिजली नहीं पहुंची थी। आजादी के बाद से बिजली का इंतजार कर रहे गांव वालों ने आखिरकार पीएम मोदी के नाम एक पत्र लिखा।

इस पत्र को पीएमओ भेजते ही एक्शन शुरू हुआ। पीएमओ ने मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार से संपर्क साधा। संबंधित मंत्रालय और अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। तत्काल गांव में बिजली की व्यवस्था की गई। गांववालों की तरफ से लिखे पत्र पर मोदी ने तीन महीने के अंदर गांव के घरों में रोशनी भर दी।

पीएम मोदी की तरफ से हुई इस पहल के बाद पहली बार काछला को बिजली मिली है, इसी से उत्साहित ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर लगते ही मोदी की फोटो लगाकर पूजा की, फिर जलेबी का भोग लगाकर पूरे गांव में बांटा।

गांव में जल्द ही बिजली के बाद अब पक्की सड़क भी बनने वाली है। सड़क से संबंधित टेंडर दे दिए गए हैंं। जल्द ही मुख्य मार्गों से गांव को पक्की सड़क के जरिए जोड़ा जाएगा।

फरवरी महीने में काछला के लोगों ने पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखा था। पत्र में यह बात भी लिखी थी कि शिवराज सरकार गांव को बिजली न दे पाए तो इसे गुजरात को गोद दे दिया जाए। यह गांव गुजरात और मध्‍यप्रदेश की सीमा पर बसा है। इसी वजह से यह गांव दोनों राज्यों के बीच फंसकर सुविधाओं की कमियों से परेशान था।

LIVE TV