पीएम मोदी की आलोचना पर भाजपा भड़की,कहा- माया को सिर्फ दिखती है दौलत

पीएम मोदी की आलोचना नई दिल्ली। भाजपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला है। नोट बैन के फैसले पर पीएम मोदी की आलोचना करने के लिए भाजपा के राष्‍ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि माया को बस दौलत दिखती है।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सोमवार का दिन हलचल वाला साबित हुआ। राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं। पीएम मोदी ने गाजीपुर में सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला।

इसके बाद बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री की रैली को फ्लॉप शो बताते हुए उनको तानाशाही फैसले लेने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पीएम ने गाजीपुर की रैली में पूरा भाषण थोथा चना बाजे घना रहा है।

मायावती ने कहा कि पीएम दो साल तक कुंभकरण की तरह सोते रहे और अब जनता का ध्यान हटाने के लिए हवा-हवाई घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने पीएम के नोट बैन के फैसले को बेहद खराब और बिना तैयारी के लिया हुआ बताया था।

सिर्फ बेईमान ही परेशान

शर्मा ने कहा कि यूपी में अब सपा और बसपा की जुगलबंदी नहीं चलने वाली है। देश के लोग पीएम के फैसले से खुश हैं लेकिन कुछ नेता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानी बढ़ती देख सरकार भी लगातार बैठकें कर रही है। रविवार देर रात सीनियर मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद आज फिर से पीएम कैबिनेट की मीटिंग कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि यूपी में अब सपा और बसपा की जुगलबंदी नहीं चलने वाली है। देश के लोग पीएम के फैसले से खुश हैं लेकिन कुछ नेता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर लोगों की परेशानी बढ़ती देख सरकार भी लगातार बैठकें कर रही है। रविवार देर रात सीनियर मंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद आज फिर से पीएम कैबिनेट की मीटिंग कर रहे हैं।

विपक्ष हुआ एकजुट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने पीएम पर अपने लोगों को पहले से नोट बैन की जानकारी देकर माल ठिकाने लगा लेने का भी आरोप लगाया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस फैसले के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने की बात कह रही हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख सिंह यादव नोट बैन का मुद्दा संसद में उठाने की बात पहले ही कह चुके हैं।

LIVE TV