बलूचिस्तान-PoK की आजादी मोदी का अगला कदम, वहीं मनाएं अगली दिवाली

पीएम मोदीमुंबई। बीजेपी का सहयोग देने वाली पार्टी शिवसेना ने पीएम मोदी से अपील की है कि वे लखनऊ जाकर राम मंदिर बनाने की घोषणा करें। पीम मोदी दशहरे के मौके पर लखनऊ जाने वाले हैं। यहां वे रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसी के साथ ही शिवसेना ने अपनी बात में पीओके और बलूचिस्तान का भी मुद्दा उठाया।

पीएम मोदी का अगला लक्ष्य

ख़बरों के मुताबिक़ शिवसेना ने यह सारी बाते अपने मुखपत्र ‘सामना’ में कहीं। ‘सामना’ में कहा गया है कि प्रधानमंत्री का अगला लक्ष्य अब पाक अधिकृत कश्मीर और बलूचिस्तान की स्वतंत्रता है। प्रधानमंत्री ने अगली दिवाली बलूचिस्तान मे जाकर मनाई तो हमें आश्चर्य नहीं होगा।

शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी ने वाराणसी जाकर गंगा आरती की थी। उसी तरह अयोध्या मे जाकर राम के दर्शन करने चाहिए और राम मंदिर बनेगा ही ऐसी घोषणा कर शहीद राम सेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए। पीएम कहें कि मैं सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए लखनऊ नहीं आया, बल्कि राम मंदिर की घोषणा करने आया हूं। ऐसा कहने से विरोधियों के मुंह अपने आप बंद हो जाएंगे।

‘सामना’ में छपे लेख के अनुसार, बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री मोदी पर ही दांव लगाया था, जहां पूरी केंद्र सरकार को मैदान मे उतारने के बाद भी करारी हार हुई थी।

वहीं शिवसेना के लेख के मुताबिक़ उनका कहना है कि यूपी मे कांग्रेस पार्टी की खाट पहले से खड़ी है। मायावती का हाथी अगली चाल खेलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा और समाजवादी पार्टी पारिवारिक कलह मे उलझी पड़ी है। इस तर्ज पर विपक्षी पार्टियों की तुलना बीजेपी से करते हुए शिवसेना ने यह सवाल पीएम के सामने रखा, “ऐसे अपंग विरोधियों के चलते बीजेपी का घोड़ा उत्तर प्रदेश मे ढ़ाई घर चल भी गया तो उसे वजीर का सम्मान मिलेगा क्या?”

LIVE TV