पीएम की रैली पर लालू का तंज- ‘हम पान खाने रुकते थे तो इकट्ठा हो जाती थी इतनी भीड़’

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) भले ही संकल्‍प रैली को सफल बताए, विपक्षी महागठबंधन ऐसा नहीं मानता। रैली में भीड़ को लेकर राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा कांग्रेस के कार्यकारी अध्‍यक्ष कौकब कादरी ने तंज कसे हैं।

लालू के अनुसार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जितनी भीउ़ उमड़ी, उतनी तो जब वे पान खाने के लिए गाड़ी रोकते थे, तब इकट्ठा हो जाती थी।

लालू यादव के ट्विटर अकाउंट से कहा गया है कि ‘नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान ने सरकारी तंत्र का उपयोग कर गांधी मैदान में जितनी भीड़ जुटाई है उतनी भीड़ तो तब जमा हो जाती है जब वो पान खाने के लिए गुमटी पर अपनी गाड़ी रोक देते हैं। जाओ रे मर्दों, और जतन करो, कैमरा थोड़ा और ज़ूम करवाओ।’

बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में चुनावी रैली आयोजित की है। बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी इस रैली को लेकर लगातार हमले कर रही है।

वहीं दुसरे ट्वीट में लालू ने लिखा, ‘बिहार की महान न्यायप्रिय धरा ने औक़ात दिखा दिया। योजना फ़ेल होने की बौखलाहट में आदमी कुछ भी झूठ बक सकता है। जुमले फेंक सकता है।

कांग्रेस के गढ़ में मोदी की गूंज, लगे ‘राहुल गांधी चोर है के नारे’

बिहार में संभावित हार की घबहराहट से आत्मविश्वास इतना हिला हुआ है कि अब हिंदी भी ”स्पीच टेलीप्रॉम्‍प्‍टर में देखकर बोलना पड़ रहा है।’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शहीद का जानबुझकर अपमान किया है। पटना में एकतरफ़ चंद क़दम दूर तिरंगे में लिपटा शहीद का पार्थिव शरीर रखा था और दूसरी तरफ़ फूलों से सजे राजनीतिक मंच पर ये फ़र्ज़ी देशभक्त ठहाके लगा शहीदों के नाम पर वोटों की खेती कर रहे थे।

LIVE TV