पीएफ घोटाले सहित इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

रिपोर्ट:अमन कुमार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने एक प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वहीं उन्होंने अपने प्रेस वार्ता में प्रदेश और देश में भाजपा की नीतियों को ठहराया गलत वहीं उन्होंने आगे बिजली विभाग में हुए घोटाले पर कहा कि जब केंद्र सरकार आरबीआई से करोड़ों रुपए ले सकती है।

बिजली विभाग के कर्मचारियों को उसी तरीके से क्यों नहीं दे सकती वही आगे उन्होंने कहा कि सरकार निवेश के नाम पर प्रदेश सरकार बहुत कुछ भेजना चाहती है वहीं आगे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते कहा कि जिस तरीके से उन्होंने कहा था मैं देश को नहीं बिकने दूंगा क्या यह स्थिति बन गई है तो कौन सी मजबूरी है कि जिन कंपनियों के नाम के आगे भारत लगा है।

उन सबको क्यों बेचने का काम भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है जिस तरीके से भारतीय रेल भारतीय जीवन बीमा निगम एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम जैसी कंपनियां इन सभी में शुमार है।

पीएफ घोटालाः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने किया दो दिवसीय कार्य बहिष्कार

वही आगे उन्होंने एक अहम जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश और देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली स्थित रामलीला ग्राउंड पर एक बड़ा प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी करने जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत किसान और सभी वर्ग के लोग भी सम्मिलित होंगे।

LIVE TV