पाकिस्तान में अब मुस्लिमों से बड़ा अधिकार हिन्दुओं को मिलेगा, पास हुआ नया कानून

पाकिस्तानइस्लामाबाद। पाकिस्तान से भारत के लिए औऱ खास तौर पर हिन्दुओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान में हिंदू मैरेज बिल को पास कर दिया गया है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को हिंदू मैरेज बिल को सीनेट ने पास कर दिया। इसे नेशनल एसेंबली द्वारा 26 सिंतबर 2015 को ही पास किया जा चुका है।

अब अगले हफ्ते इसे राष्ट्रपति की सहमति मिलने के बाद कानून बना दिया जाएगा। इस बिल को सीनेट के सामने कानून मंत्री जाहिद हामिद ने पेश किया था। उसका किसी ने विरोध नहीं किया।

खबरों के मुताबिक यह विधेयक हिंदुओं की शादी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल तय करता है। वहीं अन्य धर्मों के नागरिकों के लिए न्यूनतम विवाह उम्र पुरूषों के मामले में 18 साल और लड़कियों के मामले में 16 साल है। न्यूनतम उम्र सीमा से संबद्ध कानून का उल्लंघन करने पर छह महीने की जेल और 5,000 रूपये का जुर्माना होगा। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग की प्रमुख जोहरा युसूफ ने बताया कि विवाह का सबूत हिंदू महिलाओं को अधिक सुरक्षा मुहैया करेगा।

LIVE TV