पाकिस्तान ने भारत के मिसाइल कार्यक्रम को बताया फर्जी

पाकिस्तानइस्लामाबाद। भारत के बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम के सफलतम परिक्षण के बाद पाकिस्तान ने शक्ति संतुलन बिगड़ने का अंदेशा जताया है| पाक ने आरोप लगाया है कि इस काम से भारत को सिर्फ फर्जी सुरक्षा का अहसास होगा जबकि हिंद महासागर में परमाणु अस्त्र की होड़ बढ़ जाएगी| भारत ने ये परीक्षण 15 मई को किया था|

पाकिस्तान की झल्लाहट

पाक के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘इस हवाई रक्षा प्रणाली के अलावा भारत ने परमाणु संपन्न पनडुब्बी से 4 बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण किया। इससे हिंद महासागर में परमाणु अस्त्र की होड़ बढ़ेगी’|

अजीज ने भारतीय रक्षा तंत्र की प्रभावशीलता पर भी सवाल उठाये हैं और कहा है कि भारत का एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम सिर्फ फर्जी सुरक्षा का अहसास ही देगा|

पाक सीनेट में जारी अपने इस बयान में अजीज ने कहा कि भारत लगातार अपने मिसाइल विकास कार्यक्रम को अंजाम दे रहा है| पकिस्तान भी इस पर छुओ नहीं बैठेगा और अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा।

उन्होनें कहा कि इससे दक्षिण एशिया में सामरिक संतुलन बिगाड़ेगा और हिंद महासागर के आसपास स्थित 32 देशों की समुद्री सुरक्षा पर बड़ा असर भी पड़ेगा।

LIVE TV