गृहमंत्री ने दिए संकेत, पाकिस्तान पर होगा सर्जिकल स्‍ट्राइक से भी बड़ा हमला!

पाकिस्तान को चेतावनीनई दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पंजाब के अबोहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली। पाक को चेतावनी देते हुए राजनाथ ने कहा कि पाक यहां ड्रग भेजने की कोशिश करता है। गृहमंत्री होने के नाते मै आपको यकीन दिलाता हूं कि जो इसे बढ़ावा देगा मैं उसकी खाट खड़ी कर दूंगा। राजनाथ ने पंजाब में ड्रग्‍स की समस्‍या के लिए पाकिस्‍तान को जिम्‍मेदार ठहराया।

गृहमंत्री ने पंजाब की जनता को भी हिदायत देते हुए कहा कि आपको वोट नहीं देना हो तो मत दीजिए, लेकिन क्‍या आप जनप्रतिनिधियों पर लाठी चलाएंगे, जूते फेंकेंगे? उन्‍होंने यह हिदायत पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर जूता और उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल पर पथराव की घटनाओं के संबंध में दी।

पाकिस्तान सर्जिकल स्‍ट्राइक की घटना याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इस पार ही नहीं लड़ेंगे बल्कि उस पार भी घर में घुस के मारेंगे। केंद्र सरकार की तारीफ में उन्‍होंने कहा कि ढार्इ साल के कार्यकाल में भ्रष्‍टाचार का एक भी मामला नहीं है।

आपको बता दें की पिछले 10 सालों से पंजाब में भाजपा और अकाली दल मिलकर सरकार चला रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें आम आदमी पार्टी से भी कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है।

पंजाब की सरकार पर ड्रग्‍स स्‍मगलर्स को पनाह देने का आरोप लगा है। इस बार के चुनावों में ड्रग्‍स का मुद्दा सबसे ऊपर है। पंजाब की सीमा पाकिस्‍तान से लगती है, इसके चलते भाजपा इस मुद्दे को भुनाना चाहती है।

पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- घर में घुस कर मारूंगा

आपको बता दें कि 18 सितंबर को जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी स्थित आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में आतंकी संगठनों के लॉन्‍च पैड्स पर सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। सर्जिकल स्‍ट्राइक्‍स के बाद से सीमा पार से पाकिस्‍तानी फौजें लगातार संघर्षविराम का उल्‍लंघन करती रही हैं। तब से 40 से ज्‍यादा बार पाकिस्‍तान की तरफ से फायरिंग की गई है, जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हुए।

LIVE TV