पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आया था नाम

पाकिस्तान से क्रिकेट जगत के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान के आईसीसी एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रऊफ का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

आईसीसी के अंपायर रह चुके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असद रऊफ का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने 66 साल की उम्र में लाहौर में अंतिम सांस ली। उनके निधन की जानकारी भाई ताहिर रऊफ ने दी, बताया जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ है।
रऊफ के अंपायरिंग के सफर की शुरुआत वैसे 1998 में ही हो गई थी। लेकिन इंटरनेशनल मुकाबलों में वो पहली बार साल 2000 में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच खेले मैच से उतरे. फिर 4 साल बाद यानी 2004 में वो लम्हा आया जब रऊफ को ICC ने अपने इंटरनेशनल पैनल में शामिल किया।

5 साल के लिए BCCI ने लगाया था बैन
IPL 2013 के दौरान मैच फिक्सिंग विवाद में शामिल होने के आरोप के बाद असद रऊफ को 2016 में BCCI ने पांच साल के लिए बैन कर दिया था। रऊफ इस साल उस वक्त खूब सूर्खियों में आए थे, जब उनका पाकिस्तान के मशहूर लांडा बाजार में जूते बेचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

दिल्ली शराब घोटाले का मामला पहुंचा तेलंगाना , BJP ने KCR पर लगाए आरोप

LIVE TV