500 कोर्स मुफ्त पढ़ाने की तैयारी में सरकार

पांच सौ कोर्सनई दिल्ली। मोदी सरकार इस साल से पांच सौ कोर्स मुफ्त पढ़ाने की तैयारी में है। मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। अच्‍छी बात यह भी कि ये पांच सौ कोर्स दस भाषाओं में शुरू किए जाएंगे। उनका कहना था कि इन पाठ्यक्रमों को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (खुला एवं दूरस्थ शिक्षा) प्रणाली के जरिये लागू किया जाएगा। कोई भी ऑनलाइन और मोबाइल एपलिकेशन के जरिये इनकी मुफ्त पढ़ाई कर सकता है।

पांच सौ कोर्स दस भाषाओं में

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने बताया कि इस काम के लिए सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ मिलकर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) पद्धति संबंधी कानूनी प्रावधानों का अध्ययन कर रही है।

उन्होंने बताया कि इन पाठ्यक्रमों के जरिये मानविकी, सामाजिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान जैसे विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी। वर्तमान में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी और 14 स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से ओडीएल प्रणाली के तहत पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं।

स्मृति ईरानी के अनुसार सरकार उच्च शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नामचीन वैश्विक शिक्षण संस्थाओं के संपर्क में है। बकौल ईरानी, “नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) के पाठ्यक्रम में सुधार के लिए सरकार की मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के प्रबंधन से बातचीत चल रही है।

LIVE TV