ममता पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक, सारे दावों की निकली हवा

 

पश्चिम बंगालनई दिल्ली| एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में विभिन्न हिस्सों में टोल प्लाजा पर सेना की मौजूदगी को लेकर ममता बैनर्जी और उनके समर्थकों ने हायतौबा मचा रखी है| वहीँ, मीडिया में ममता बनर्जी के दावों की पोल खोलती कई फोटोज वायरल हो गयी हैं|

पश्चिम बंगाल में बवाल

एक निजी समाचार चैनल ने सिलीगुड़ी में ली गयी कई तस्वीरों को दिखाया है| इन फोटोज में भारतीय सेना पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ मिलकर सर्वे करती दिख रही है| जबकि, ममता बैनर्जी का ये कहना है राज्य सरकार या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है| टीएमसी अपने दावे पर अडिग है और सेना से राज्य सरकार द्वारा दिया गया अनुमति पत्र दिखाने की मांग कर रही है|

हालांकि सेना ने इन आरोपों का खंडन किया है| सेना ने पश्चिम बंगाल सरकार के सभी आरोपों का खंडन किया है| सेना ने कई दस्तावेज भी सामने रखे हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि सेना ने इस अभियान से पहले स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचित किया था|

केंद्र सरकार ने इस विरोध को नौटंकी करार देते हुए इसे ममता बैनर्जी की सबसे बड़ी बेवकूफी करार दिया है| केंद्र का आरोप है कि ममता इस मुद्दे को उछालकर बेवजह संसद की कार्रवाई ठप करा रही हैं|

 

LIVE TV