पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान 6 घंटों में हुई रिकॉर्ड वोटिंग

पश्चिम बंगाल में मतदानकोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदान का आज आखिरी चरण्‍ा है। विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में शुरुआती छह घंटों में लगभग 62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इस चरण के तहत कूच बिहार और पूर्वी मिदनापुर जिलों की 25 सीटों पर मतदान हो रहा है। कूच बिहार के नौ और पूर्वी मिदनापुर की 16 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।

पश्चिम बंगाल में मतदान

निर्वाचन आयोग अधिकारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 61.88 प्रतिशत मतदान हुआ। पूर्वी मिदनापुर में रिकॉर्ड 63.61 प्रतिशत मतदान और कूच बिहार में 58.81 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में 9,000 से अधिक मतदाताओं ने आजादी के बाद पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से तीन की उम्र 100 साल से अधिक है। इस लिहाज से यह उनके लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा।

पूर्वी मिदनापुर में निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मतदाताओं के लिए उनके अनुकूल 4,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए, जहां बड़ी संख्या में ऐसे मतदाता पहुंचे। पूर्वी मिदनापुर के मोयना निर्वाचन क्षेत्र में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अपने एक एजेंट का घर तोड़ने का आरोप लगाया। इस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप में तृणमूल के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

नंदीग्राम में विपक्षी पार्टियों ने तृणमल पर अपने एजेंट को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। इस चरण के तहत 58 लाख से अधिक (58,04,019) योग्य मतदाता हैं, जिनके लिए 6,774 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 170 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिनमें से 18 महिलाएं हैं। चुनाव आयोग चरण में 7,790 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और 621 वोटर वेरीफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल कर रहा है।

पूर्वी मिदनापुर में सभी की आंखें नंदीग्राम पर बनी हुई हैं, जहां 2006-2007 में तत्कालीन वाम मोर्चे की सरकार के विरोध में किसान आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन ने राज्य से 34 वर्षो से सत्ता में काबिज वाम मोर्चे को सत्ता से उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी। तृणमूल कांग्रेस ने 2011 में कांग्रेस के साथ गठबंधन में 20 सीटें जीती थी। इस बार कांग्रेस का गठबंधन वाम मोर्चे के साथ है।

इस चरण में वाम मोर्चा जहां 18 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, वहीं कांग्रेस ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि गठबंधन तीन निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दे रहा है। तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के तहत तृणमूल के स्टार उम्मीदवारों में सांसद सुवेधु अधिकारी (नंदीग्राम) हैं। इनका नाम ‘नारद न्यूज’ स्टिंग ऑपरेशन में भी चर्चा में रहा।

इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों में तृणमूल से राज्यमंत्री सुदर्शन घोष दस्तिदार (महिषादल), उदयन गुहा (दिनहाता) और एआईएफबी से परेश चंद्र अधिकारी (मेखलीगंज) हैं।

LIVE TV