पश्चिम बंगाल निकाय चुनावों में TMC का जलवा बरकरार, BJP ने भी दिखाया ‘दम’

पश्चिम बंगालपश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल में सात स्थानीय निकायों के लिए हुए चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने क्लीन स्वीप किया है। इन चुनावों में राज्य में दमदार उपस्थित दर्ज कराते हुए बीजेपी नंबर दो पर रही। राज्य में एक तरह से मुख्य विपक्ष की भूमिका में आने वाली बीजेपी के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि राज्य के सात निकायों के लिए 13 अगस्त को चुनाव हुए थे।

सात शहरी स्थानीय निकायों में पांच नगर निगम हैं। पूर्वी मिदनापुर जिले के पांशकुड़ा और हल्दिया, बीरभूम जिले में नलहाटी, दक्षिण दिनाजपुर में बुनियादपुर और जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी। इनके अलावा बर्धमान जिले के दुर्गापुर नगरपालिका परिषद और नदिया एक अधिसूचित निकाय कूपर्स कैंप अधिसूचित निकाय।

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम अखिलेश यादव को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, गेस्ट हाउस में रखा

दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस ने सभी 43 वॉर्डों पर कब्जा किया। बुनियादपुर में 14 में से 13 पर तृणमूल जीती, जबकि एक वॉर्ड पर बीजेपी उम्मीदवार विजयी रहा। धूपगुड़ी में तृणमूल ने 16 में से 14 पर कब्जा किया, बीजेपी के खाते में 4 सीटें आईं। पांशकुड़ा में 18 में से 17 वॉर्ड पर तृणमूल जीती, एक सीट बीजेपी ने जीती। हल्दिया के सभी 29 और कूपर्स कैंप के 12 वॉर्डों में तृणमूल उम्मीदवार जीते।

LIVE TV