पश्चिम बंगाल चुनाव: अपनी किस्मत आजमा रहे 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव सर पर चढ़ा हुआ है। वहीं दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे 171 उम्मीदवारों में से 25 फिसदी उम्मीदवारों ने बताया कि उनके खिलाफ आपराधिक मामलों का केस दर्ज किया गया है। चुनाव के अधिकार समूह एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने यह जानकारी दी है।

एडीआर का कहाना है कि अगर उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 63 (37 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने बताया कि हमारी शिक्षा केवल कक्षा पांच से 12वीं तक की हुई है, और जबकि 101 (59 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ज्यादा की बताई है।

वहीं दो उम्मीदवारों ने डिप्लोमा किया हैं, चार प्रत्याशी साक्षर हैं और एक उम्मीदवार निरक्षर है। वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच और एडीआर ने इन 171 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण कर यह सूचना दी है। पश्चिम बंगाल विधनसभा का चुनाव कुल आठ चरणों में होना है। 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव होगा और 29 अप्रैल को आठवें और आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा।

LIVE TV