हाईकोर्ट में नौकरी, ग्रेजुएट हैं तो करें आवेदन, सैलरी होगी तीस हजाए से ऊपर

पटना हाईकोर्टनई दिल्ली| पटना हाईकोर्ट में डायरेक्‍ट भर्ती के आधार पर 100 पर्सनल असिस्‍टेंट/स्‍टेनोग्राफर पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 29 मार्च से 27 अप्रैल 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

पद पर्सनल असिस्‍टेंट/स्‍टेनोग्राफर।

योग्‍यता बैचलर डिग्री।

स्थान पटना (बिहार)।पटना हाईकोर्ट भर्ती,पटना हाईकोर्ट

अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2017

आयु सीमा 25 से 35 वर्ष।

विज्ञापन संख्या P.A. /01 / 2017.

पटना हाईकोर्ट भर्ती – 100 पर्सनल असिस्‍टेंट/ स्टेनोग्राफर के लिए वेकेंसी

कुल पद 100 पद

पद का नाम पर्सनल असिस्‍टेंट/स्‍टेनोग्राफर।

योग्‍यता किसी भी संकाय या इसके समकक्ष में बैचलर डिग्री।

और उम्मीदवारों को अंग्रेज़ी शॉर्टहैण्‍ड और अंग्रेजी टाइपिंग का एक प्रमाण पत्र 80 शब्‍द प्रति मिनट की न्यूनतम गति और अंग्रेज़ी शॉर्टहैंड-टाइपिंग टेस्ट में 40 शब्द प्रति मिनट होगा।

वेतन 9300-34,800 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 4600

आवेदन शुल्क सामान्य / बीसी / ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रूपये और एससी / एसटी उम्मीदवारों को 300 रूपये ऑनलाइन के माध्यम से भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया अंग्रेजी शार्टहैण्‍ड टाइपिंग परीक्षा, टाइपिंग (अंग्रेजी) स्पीड टेस्ट, अंग्रेजी भाषा और व्याकरण परीक्षण, कंप्यूटर एप्लीकेशन और ओरल इंटरव्‍यू के ज्ञान पर चयन किया जाएगा।

आवेदन ऐसे करें उम्‍म्‍ीदवार अपना ऑनलाइन 29 मार्च 2017 से 27 अप्रैल 2017 तक वेबारइट http://patnahighcourt.bih.nic.in के माध्‍यम से कर सकते हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV