नौकरी दुनिया का सबसे खराब जॉब

exclusiveअमेरिका में हुए एक शोध में अखबार के रिपोर्टर की नौकरी को दुनिया के सबसे खराब जॉब में रखा गया है। यह सर्वे करियरकास्ट ने किया है। इस सर्वे में रिपोर्टर की नौकरी को दुनिया की सबसे खराब नौकरी बताया गया है। यह सर्वे सैलरी, फ्यूचर, आउटलुक और काम के माहौल के हिसाब से तैयार की गई है।  शोध में तकरीबन 200 पेशों को दुनिया के बेहतरीन और बुरे कामों की लिस्ट में रखा गया। इसमें क्राइटेरिया का आधार इनकम, दबाव, काम का माहौल और नियुक्ति के स्थायित्व के आधार पर था। करियरकास्ट फर्म के शोध के मुताबिक वैज्ञानिक की नौकरी सबसे अच्छी और रिपोर्टर की सबसे खराब मानी गई है। शोध बताता है कि बीते पांच सालों में रिपोर्टर बनने का क्रेज तेजी से घटा है। साल 2022 तक इसमें और गिरावट आने का अंदेशा है, क्योंकि तमाम कंपनियां बंद कर रही हैं। दस सबसे खराब जॉब की लिस्ट में जो जॉब है उनमें टैक्सी ड्राइवर, रिटेल सेल्स पर्सन, एड्वर्टाइजिंग सेल्स मैन , मेन शेफ, दमकल विभाग और कचरा विभाग में काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल है।

LIVE TV