नेपाल में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

नेपाल में भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बुधवार(16 सितंबर 2020) को सुबह के 5 बजकर 19 मिनट पर नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपको बता दें, नेपाल में बुधवार(16 सितंबर 2020) को आए इस भूकंप का केंद्र काठमांडू के पूरब में सिंधुपालचौक जिले के रामचे इलाके में था।

नेपाल में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई। राहत की बात यह रही की इस भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। हालांकि भूकंप के झटकों के बाद वहां रह रहे लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें : बिग बॉस 14 में नज़र आ सकती है सिद्धार्थ और शहनाज की दमदार जोड़ी, जानें शो से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट

LIVE TV