नीतीश कुमार ने लालू पर लगाया जेल में रह कर मोबाइल से राजनीति करने करने का आरोप, तेजप्रताप बोले…

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव पर बात करते हुए उन पर जेल में रहकर राजनीति करने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल का महौल बन गया है।

बता दें नीतीश कुमार ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में कह दिया कि लालू यादव जेल से मोबाइल पर बात करते हैं और राजनीति में दखल देते हैं।

गौरतलब लालू यादव बीमारी के चलते रांची के रिम्स में एडमिट हैं। उनसे हफ्ते में बस एक दिन शनिवार को आगंतुकों से मिलने की इजाजत है। लालू यादव के मोबाइल इस्तेमाल पर नीतीश कुमार के बयान ने सियासत को गर्म कर दिया है।

लेकिन लालू यादव के बड़े बेटे ने नीतीश कुमार के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा – मैं उनका बेटा हूँ , उनके परिवार का सदस्य हूँ फिर भी उनसे बात करने के लिए महीनों तरस जाता हूँ।

ये आरोप बिलकुल झूठ है कि वो जेल के नियमों को नहीं मानते। उन्होंने कहा कि मेरे पिता खुद जेल के सारे नियमो को मानते हैं। मैं जब जेल में उनसे मिलने जाता हूँ तो मेरी पूरी चेकिंग की जाती है। मैं मोबाइल गाडी में छोड़ कर जाता हूँ।

प्रत्यूषा की पुण्यतिथि पर दोस्तों ने बताई आत्महत्या की सच्चाई

उन्होंने नीतीश और भाजपा पर आरोप लगते हुए कहा कि चुनाव में अपनी संभावित हार देख कर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। अपनी हार सामने देख कर बौखला गए हैं। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। बिना जानकारी उन्हें कोई भी आरोप नहीं लगाना चाहिए।

LIVE TV