नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त की अध्यक्षता में बैठक

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कान्त मंगलवार की सुबह अपनी टीम के साथ सेवापुरी में अब तक हुए विकास कार्यों की पड़ताल करने पहुंचे। आयोग की टीम में भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम एवं सेवा योजन, विद्युत, जल शक्ति, कृषि, पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन, मत्स्य, दूर संचार, वित्तीय सेवा, एमएसएमई, ग्राम विकास विगाग की मौजूदगी रही। इसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एसएन सिंह, शेखर बानू, नीति आयोग के निदेशक स्वमित्र मंडल भी इस दौरान मौजूद रहे। नीति आयोग की पूरी टीम ब्लाक सेवापुरी में सुबह 11.45 बजे पहुंची और बैठक शुरू की। सेवापुरी ब्लाक में नीति आयोग के सीइओ अमिताभ कान्त ने बैठक के दौरान लाभार्थियों को ट्रैक्टर, पावर स्प्रे और मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया। बैठक के दौरान गांव में अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया गया।

नीति आयोग के पायलट प्रोजेक्ट में शामिल सेवापुरी ब्लाक के समग्र विकास को लेकर पिछले करीब डेढ़ माह से सरकारी मशीनरी यहां विकास कार्यों के लिए प्रयासरत है। बहुतायत काम हालांकि जमीन पर दिख रहे हैं जबकि बहुत कुछ होने शेष हैं। अधिकारियों के अनुसार कुछ कार्य में बजट रोड़ा बना हुआ है। नीति आयोग की टीम पिछली बार जब जुलाई में यहां आई थी तो अफसरों को बहुत से आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए थे। 90 दिन में ब्लाक को मॉडल बनाने की भी बात कही गई थी।

आयोग की ओर से दिए निर्देशों का जमीन पर कितना अनुपालन हुआ, आयोग की टीम इसको भी बैठक के दौरान परख रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि टीम बैठक करने के बाद किसी गांव को भी देख सकती है। ब्लाक में अमीनी समेत पांच गांवों को चिहिन्त कर व्यापक तैयारी काफी समय से चल रही है। कहीं स्कूल की तो कहीं पंचायत भवन की रंगाई पोताई के साथ क्षेत्र काे चमका कर मॉडल बनाने की कवायद चल रही है। बैठक के बाद नीति आयोग की टीम देर शाम तक यहां से रवाना हो जाएगी।

LIVE TV