निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर सुनवाई आज, होगा अंतिम फैसला

दिल्ली के चर्चित निर्भया गैंगरेप मामले में याचिका दाखिल करने का जैसे चलन शुरू हो गया है. गैंगरेप मामले में दोषी पवन की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. न्यायमूर्ति आर भानुमति की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच आज इस मामले में सुनवाई करके फैसला देगी.

निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी पवन

पीठ में शामिल हैं जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना-

सुनवाई करने वाली इस पीठ में जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं. आपको बता दें  कि  दोषी पवन गुप्ता के तरफ से इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी और कहा गया था कि वह घटना के समय नाबालिग था लेकिन हाई कोर्ट से अर्जी खारिज कर दी गई थी जिसके बाद हाई कोर्ट के फैसले को पवन की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.

दिल्ली विधानसभा चुनाव: आज नामांकन करेंगे केजरीवाल, तीसरी बार दिल्ली जीतने की है तैयारी

1 फरवरी को सुबह दी जानी है फांसी-

आपको बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने दोषियों के लिए एक फरवरी सुबह 6 बजे का नया डेथ वारंट जारी किया था. इसके बाद दोषी पवन ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

LIVE TV