सामने आई संत निरंकारी बाबा की मौत की असल वजह

नई दिल्ली। संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह की मौत की वजह सामने आ गई है। निरंकारी बाबा के नाम से बनी फेसबुक कम्युनिटी ने इसका खुलासा करने का दावा किया है। फेसबुक पर Nirankari Baba Hardev Singh Ji Maharaj नाम से कम्युनिटी है। शनिवार की सुबह इस पर हादसे से जुड़ी कार की तस्वीर शेयर की गई। इसके साथ ही बाबा की निधन की वजह का पूरा ब्योरा भी दिया गया।

यह भी पढ़ें : कर लीजिए निरंकारी बाबा के अंतिम दर्शन

निरंकारी बाबा

निरंकारी बाबा की फेसबुक कम्युनिटी

निरंकारी बाबा की फेसबुक कम्युनिटी पर मिली डिटेल के मुताबिक संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह को शुक्रवार को कनाड़ा में हुए एक सड़क हादसे में निधन हो गया। निरंकारी बाबा कार से न्यूयॉर्क से मॉन्ट्रियल जा रहे थे। उनके दोनों दामाद अवनीत और सन्नी उनके साथ थे। सन्नी खुद गा‍ड़ी चला रहे थे। कार की रफ्तार 200 से 300 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब थी। भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कार अचानक लेन बदलकर दूसरी तरफ पहुंची और कई बार पलटी।

इस दौरान पिछली सीट पर बैठे बाबा और उनके दामाद अवनीत गाडी से बाहर गिर गए। अगली सीट पर बैठे दोनों लोगों का हल्की चोट आई। चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बाबा और उनके दामाद को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दोनों का इलाज चल रहा है। बाबा का परिवार भी इस वक्त कनाडा में है। कनाडा पुलिस के अनुसार पिछली सीट पर बैठे दोनों लोगों ने बेल्ट नहीं लगाई थी, जिस कारण उन्हें गंभीर चोट आई और उनकी मौत हो गई।

हादसे की खबर सामने आने के बाद बाबा के अनुयायियों में शोक की लहर है। वहीं क्यूबैक पुलिस ने एक स्पेशल टीम बना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टिन कोलम्बी का कहना है कि गाड़ी अचानक ही बेकाबू होकर पलटी। गाड़ी में कोई तकनीकी गडबड़ी हुई होगी तो उसके बारे में डिटेल स्टडी से पता चल जाएगा। ओवर स्पीड या ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी हादसे की वजह हो सकता है।

 

https://www.facebook.com/NirankariBabaHardevSinghJiMaharaj/photos/pcb.1038238419601448/1038238392934784/?type=3

LIVE TV