नितिन गडकरी करेंगे 471 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास

नितिन गडकरीआजमगढ़। केन्द्रीय परिवहन मंत्री परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरूवार को आजमगढ़ में 471 करोड़ की लागत से बनने वाली राष्ट्रीय राज्यमार्ग फोर लेन, चैड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे।

भाजपा सांसद नीलम सोनकर ने बताया केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 8 सितम्बर को लालगंज में 471 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राज्यमार्ग- 233 के बुढ़नपुर, लालगंज खंड के फोर लेन, चैड़करण एवं उन्यन कार्य शिलान्यास करेंगे।

सांसद ने कहा कि मुहम्मदपुर, फरिहा, तहबरपुर, मंदुरी तक की सड़क दूरी लगभग 25 किमी है एवं जिलाधिकारी आवास से निजामाबाद, लाहीडीह, फूलपुर, माहुल होते हुए पवई, बेलवाई जिसकी दूरी लगभग 51 किमी है। इन दोनों सड़को की कीमत लगभग 165 करोड़ है। इसकी चैड़करण की भी अनुमति मांगी है और उन्होंने चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 2 वर्षो में जितना कार्य जनपद में किया गया है, उतना विगत 10 वर्षो में नही किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र ने दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत आजमगढ़ के लिए 395 करोड़ स्वीकृत किये गये है। जिसमें से 152 करोड़ रूपये जारी कर  दिए गये है।

LIVE TV