निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

लखनऊ। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच निजी स्कूलों की जोर-जबरदस्ती व मनमानी के खिलाफ लखनऊ के दर्जनों वकील मंगलवार को दोपहर 12 बजे विधानसभा भवन के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने जा रहे वकीलों को हजरतगंज पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया। भारी संख्या में तैनात लखनऊ पुलिस व पीएसी के जवानों ने वकीलों को परिवर्तन चौक चौराहा पर ही रोक लिया। जिसके बाद दर्जनों वकील सड़क पर ही बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने लगे।


लखनऊ बार एसोसिएशन व लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के इस संयुक्त प्रदर्शन को खत्म कराने का मोर्चा डीसीपी पश्चिम सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने संभाला। भारी पुलिस जवानों साथ पहुंचे DCP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने पदाधिकारियों की हर मांग शासन तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वकीलों ने डीसीपी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया।


शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने कहा कि वैश्विक संकट के इस दौर में निजी स्कूलों की फीस 40 से 50 फीस तक कम की जानी चाहिए। कोरोना संकट के चलते पिछले कई महीनों से सभी स्कूल, काॅलेज बंद हैं। शैक्षिक सत्र 2020-21 की पढ़ाई ऑनलाइन ही हो रही है। लाॅकडाउन और कोरोना संकट से बुरी तरह प्रभावित अभिभावकों से भारी-भरकम फीस वसूलना उचित नहीं है। वर्तमान परिस्थितियों में जब अधिकतर लोगों की नौकरियां और कारोबार लगभग खत्म हो गया तब निजी स्कूलों को अभिभावकों को भी फीस में राहत देनी चाहिए।

LIVE TV