नाले में मिला पोलियो अभियान: पोलियो वेक्सीन के दो भरे बॉक्स नाले में मिले ! जिम्मेदार कौन ?

रिपोर्ट – अर्जुन वर्सने

अलीगढ़: स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है | पोलियो वेक्सीन नाले में मिलने से सनसनी पूरे विभाग में सनसनी फैल गयी |
सफाई कर्मचारियों को वेक्सीन से भरे हुए दो बॉक्स नाले में मिले | स्थानीय लोगों ने डायल 100 पर सूचना देकर सारी घटना बताई |

एक ओर जहां केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार तक स्वास्थ्य विभाग को सुधारने की पुरजोर कोशिश में जुटी है | जिसके लिए जनता का खरबों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं, और बात करें देश को पोलियो मुक्त बनाने की तो भारतवर्ष ने काफी हद तक इसपर कमान कस ली हैन लेकिन अभी तक पोलियो जैसे घातक बीमारी से उभर नहीं पाया है|

मामूली विवाद पर हुई पत्थरबाज़ी और चली अंधाधुंध गोलियां !

उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारी इस पर ध्यान न देते हुए हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं | इसका जीता जागता नजारा आज अलीगढ़ की तहसील स्थित पुराने नाले में देखने को मिला जहाँ पर पोलियो की वेक्सीन से भरे दो बॉक्स सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों को मिले हैं |

लोगों में इसको लेकर आक्रोश पनप गया, और पुलिस को बुला कर उसे सौंप दिया | जबकि स्वास्थ्य विभाग को देने से इनकार कर दिया | इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग अधिकारी जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं| आपको बता दें, यह वेक्सीन काफी महंगी कीमत में प्राप्त की जाती है।

अब कहने वाली बात तो यह बनती है कि जनता को देने के लिए वेक्सिन उपलब्ध नहीं है और ऐसे नालियों में बहाने के लिए कहां से आ रही है |

LIVE TV