मोदी ने राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति को सराहा

नागरिक उड्डयन नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति 2016 से विमानन क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा और यात्रियों को इससे काफी लाभ होगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति को मंजूरी दे दी।

नागरिक उड्डयन से किराया होगा सस्ता

मोदी ने यह भी कहा कि इससे देश में क्षेत्रीय संपर्क बढ़ेगा। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “नागरिक उड्डयन नीति से सस्ता किराया, क्षेत्रीय संपर्क, सुरक्षा, अवसंरचना को बढ़ावा मिलेगा, जो देश के विकास के लिए जरूरी है।” उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल द्वारा आज मंजूरी दी गई नागरिक उड्डयन नीति से क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा और यात्रियों को अत्यधिक लाभ पहुंचेगा।” नई नीति में हवाई यात्रा को किफायती और सुविधाजनक बनाने के साथ ही अगले पांच साल में 30 करोड़ हवाई यात्रियों को सेवा देने लायक अवसंरचना तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का संचालन करने से संबंधित नियमों में भी संशोधन किया गया है।

LIVE TV