नागरिकता कानून के समर्थन में भाजपा ने निकाला जन जागरण अभियान, गोष्ठी का आयोजन

REPORT- Akhileshwar Tiwaari

बलरामपुर – नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी जन जागरण अभियान चला रही है ।आज जनपद बलरामपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में जन जागरण जागरूकता गोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।

गोष्ठी में तमाम प्रबुद्ध जनों ने अपने-अपने विचार नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री संजय गुप्ता ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा की नागरिकता संशोधन कानून के प्रति विपक्षी पार्टियां देश की जनता को भ्रमित कर रही हैं ।

गलत प्रचार करके सांप्रदायिक उन्माद भड़काने का प्रयास कर रही हैं । जो लोग 70 वर्षों तक यह कार्य नहीं कर सकीं, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 दिनों में करके दिखा दिया । विपक्षी पार्टियों को देश हित में किया गया अच्छा कार्य हजम नहीं होता है ।

उन्होंने देश की जनता को भरोसा दिलाया कि इस कानून से किसी भी जाति समुदाय या संप्रदाय के किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान होने वाला नहीं है । यह कानून भारत में निवास कर रहे किसी भी भारतीय के ऊपर लागू ही नहीं हो रहा ।

किसानों को नही मिल रहा ‘आत्मा स्कीम’ का लाभ, केद्र सरकार की ये योजना…

ऐसे में दुष्प्रचार करके विपक्ष के नेता तथा कुछ विदेशी एजेंट देश की स्थिरता को भंग करना चाह रही हैं, जिसे भारतीय जनता पार्टी सफल नहीं होने देगी ।

LIVE TV